कोंच

पुलिस ने 2 वारंटी किये गिरफ्तार

कोंच(जालौन)। सूबे में विधानसभा के अगले कुछ माह में संभावित आम चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में स्थानीय पुलिस प्रशासन शांति सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्यवाही करने में जुट गया है।इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वारंटी नरेंद्र कुमार पुत्र उदयराम जाटव निवासी नया पटेलनगर व बिल्लू पुत्र स्व रामजीलाल निवासी सुभाष नगर को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गौरतलब हो कि उक्त दोनों वारंटियों के खिलाफ अलग अलग मामलों में बीते समय पूर्व मुकदमा दर्ज कराया गया था और न्यायालय में होने वाली तारीखों से गैरहाजिर रहने के चलते न्यायालय द्वारा उक्त दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

Related Articles

Back to top button