बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। आम रास्ते पर टिन शैड डालने से निकलने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। मना करने पर अतिक्रमणकारी झगड़ा फसाद पर आमादा है। ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर टिन शैड हटवाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम हदरूख निवासी हफीज खां ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव से होकर फोर लेन निकली है। फोर लेन का कट राधेलाल के मकान के सामने है। इसी के बगल से गांव में जाने का रास्ता है। राधेलाल ने अपने मकान में पंक्चर की दुकान बना ली है और आगे आम रास्ते पर टिन शैड डाल लिया है। टिन शैड डालने से रास्ते पर अतिक्रमण हो रहा है और वहां निकलने पर लोगों को दिक्कत हो रही है। जब उन्हें टिन शैड हटाने के लिए कहा जाता है तो वह गाली, गलौज करते हुए झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। ग्रामीण ने एसडीएम से आम रास्ते से टिन शैड हटवाने की मांग की है। वहीं, एसडीएम ने मामले के निस्तारण के निर्देश हदरूख चैकी प्रभारी को दिए हैं।