बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। छौलापुर से जालौन तक लगभग तीन किमी सड़क के जर्जर होने से ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय आने में परेशान होना पड़ता है। ग्रामीणों ने जर्जर सड़क को मरम्मत कराने की मांग मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर की है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम छौलापुर निवासी अरविंद कुमार, विकास, अतुल समेत अशफाक राईन ने मुख्यमंत्रखी योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि जालौन के तहसील के नजदीकी गांव छौलापुर की जालौन से दूरी लगभग 3 किमी है। प्रतिदिन गांव के लोगों का जालौन आना जाना होता है। लेकिन जालौन से छौलापुर गांव की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क में जगह जगह गहरे गड्ढे हैं। यदि कोई चार पहिया वाहन से गांव आना चाहे तो उसकी गाड़ी में डेंट लगे बिना आना मुश्किल है। दोपहिया वाहन चालक भी आए दिन जर्जर सड़क पर गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। ग्रामीण कई बाद जनप्रतिनिधियों समेत प्रशासनिक अधिकारियों से सड़क को बनवाने की। गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई न होने से हालात जस के तस हैं। इसी मार्ग पर दो इंटर कॉलेज भी स्थित हैं। जिस पर प्रतिदिन बच्चों का आना जाना लगा रहता है। जनहित के कार्य में भी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा उदासीनता दिखाई जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं और जनहित को देखते उक्त जर्जर मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराई जाए ताकि उक्त मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।