कोंच

सड़क निर्माण व बिजली समस्या को लेकर कौंग्रेसियों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

कोंच(जालौन)। बंद पड़े सड़क निर्माण कार्य सहित बिजली समस्या को लेकर कौंग्रेसियों ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए जनहित के मुद्दों पर शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने की मांग की।
कौंग्रेस नगर कमिटी अध्यक्ष व पूर्व सभासद राघवेंद्र तिवारी एवं पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा की संयुक्त अगुवाई में शुक्रवार को तहसील मुख्यालय परिसर में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कोंच उरई मार्ग पर सड़क चैड़ीकरण का काम बीते कई माह से बंद पड़ा हुआ है जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाओं में लोगों की जान तक जा रही है।कोंच-जालौन मार्ग पर भी करीब 4 किमी मार्ग की सड़क का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है और काम रुका हुआ पड़ा है जिससे बारिश के मौसम में लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।वहीं बिजली समस्या का मुद्दा उठाते हुए कौंग्रेसियों ने कहा कि वर्तमान समय में बिजली आपूर्ति का कोई रोस्टर नहीं है और बेतहाशा कटौती की जा रही है जिससे उमस भरी गर्मी में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता परेशान हो रही है।सुबह के समय बिजली न आने से पेयजल संकट से भी आम जनता को जूझना पड़ रहा है।कौंग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनहित की इन समस्याओं को समय रहते दूर नहीं किया गया तो कौंग्रेस नगर कमिटी आंदोलन छेड़ने को मजबूर होगी।ज्ञापन सौंपने वालों में श्रीनारायण दीक्षित, आजादुद्दीन,कप्तान सिंह यादव, अनिल पटेरिया,देवेंद्र शर्मा, सुधीर रावत,विजय द्विवेदी,रामनरेश, विनोद कुशवाहा,जफर बाबू आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button