कोंच

नदीगांव में आयोजित स्वास्थ्य मेला का विधायक ने किया शुभारंभ

कोंच(जालौन)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासन प्रशासन के निर्देशन में आमजन हेतु चलाये जा रहे विविध कार्यक्रमों के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर मेला का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित स्वास्थ्य शिविर मेला का शुभारंभ विधायक ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया।स्वास्थ्य शिविर मेला में उपस्थित क्षेत्रवासियों के बीच बोलते हुए विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की मंशा है कि हर एक रोगी को स्वास्थ्य सेवा का ठीक ढंग से लाभ मिल सके।उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर अलग अलग विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति रोगियों के लिए अहम है ताकि रोगियों को उपचार हेतु अन्यत्र दूर न जाना पड़े।विधायक ने इस दौरान सरकार की तमाम महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताते हुए उन योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एसके पाल, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ बीपी सिंह, हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ आरके शुक्ला, आयुर्वेद चिकित्सक जितेंद्र वर्मा आदि विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आये हुए रोगियों का परीक्षण कर उनको दवायें वितरित की।स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान योजना के तहत कुल 20 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड भी बनाये गये।स्वास्थ्य मेले में बाल विकास परियोजना, पंचायत राज, सिंचाई, ग्राम्य विकास, दिव्यांग कल्याण, खंड शिक्षा समेत अन्य कई विभागों ने अपने अपने स्टॉल लगाकर उपस्थित क्षेत्र वासियों को विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया।विधायक मूलचंद्र निरंजन ने स्टालों का निरीक्षण कर विभागीय कर्मियों से जानकारी प्राप्त की।विधायक ने बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम में संबंधित महिलाओं को सम्मानित भी किया।इससे पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ देवेंद्र भिटौरिया सहित स्टॉफ सदस्यों ने विधायक का माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया।संचालन शिक्षक संजय सिंघाल ने किया।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा, कोंच ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलू पटेल पड़री, तेजप्रताप चंदेल, डॉ केके भार्गव, विनय वाजपेयी,दिलीप कुमार, राहुल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button