0 तहसीलदार ने पुलिस तथा राजस्व कर्मचारियों के साथ की कार्यवाही
कालपी (जालौन)। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी कालपी अंकुर कौशिक के निर्देश पर तहसीलदार बलराम गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ग्राम चुर्खी के क ई सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्या प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित बंजर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत को तहसीलदार कालपी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर हटवाया गया। इसके साथ ही ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया। भूमि पर गड्ढे खुदवा कर वृक्षारोपण कराया जाये। तथा स्कूली बच्चों के खेलने के लिए झूले तथा पार्क की व्यवस्था की जाये।
इसी प्रकार ग्राम चुर्खी में मंदिर गाटा संख्या 1248 पर अवैध कब्जा की शिकायत का संज्ञान लेते हुए थाना दिवस चुर्खी में राजस्व टीम के माध्यम से तत्काल नाप कराते हुए अवैध कब्जों का चिन्हित करने की कार्यवाही की गई।
इसी गांव का करिया तालाब चुर्खी पूरी तरह खुदा हुआ है। मौके पर अतिक्रमण की समस्या नहीं तालाब सुखा हुआ है।पानी भरवाने हेतु खंड विकास अधिकारी महेवा को अवगत कराया गया है ।ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त तालाब में पानी सिंचाई विभाग द्वारा भरा जाता है।