उरई

लेखपाल संघ चुनाव में अनूप तिवारी बने अध्यक्ष, चन्दन शिवहरे को मिली जिला मंत्री की जिम्मेदारी

229 में से 202 लेखपालों ने किया मतदान, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया

उरई,जालौन। लेखपाल संघ जनपद जालौन का बहुप्रतीक्षित चुनाव रविवार को विजय विक्रम रिसोर्ट में संपन्न हुआ। 229 लेखपालों में से 202 ने मतदान करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अनूप तिवारी ने 113 मत प्राप्त कर विजयी बने। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमित राजावत को 73 मत मिले जबकि रवि बिहारी को 13 वोट प्राप्त हुए और 3 मत अवैध घोषित किए गए। जिला मंत्री पद के लिए हुए मुकाबले में चन्दन शिवहरे ने 138 मतों के साथ मंगल कांत गोस्वामी (60 वोट) को हराया। इस पद के लिए 4 मत अवैध पाए गए।
अन्य पदों पर निर्विरोध चयन हुआ है जिसमें जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अनित यादव, कोषाध्यक्ष के पद पर पवन श्रीवास्तव, जिला उप मंत्री के पद पर सुमित निरंजन, जिला ऑडिटर के पद पर विनय सिंह, जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर भूपेंद्र निरंजन निर्विरोध चुने गए है।
चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। चुनाव समिति में चित्रकूट के खंड मंत्री दिनेश कुमार यादव और बांदा के जिला मंत्री रविंद्र कुमार यादव शामिल रहे, जबकि पैलानी तहसील अध्यक्ष हरिओम यादव ने चुनाव व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई।
चुनाव के दौरान झांसी के खंड मंत्री अरविंद यादव, जिलाध्यक्ष जय हिन्द यादव, जिला मंत्री अनुज, उरई जिलाध्यक्ष अमित पाल एवं जिला मंत्री पूजा राजपूत सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। चुनाव के पश्चात नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई थी और अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विजय आनंद वर्मा, मुकतेंद्र निरंजन, विवेक गुप्ता, जयवीर सिंह, महेश निरंजन, विनोद वर्मा, राजेंद्र वर्मा, दुष्यंत निरंजन, पुष्पेंद्र वर्मा समेत बड़ी संख्या में लेखपाल शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button