कोंच

ईदगाह कमिटी की बैठक हुई संपन्न

कोंच(जालौन)। इन दिनों चल रहे पाक माह रमजान के तहत आगामी ईद पर्व को लेकर ईदगाह पर नमाज हेतु व्यवस्थायें दुरुस्त किये जाने के उद्देश्य से शनिवार को ईदगाह सदर शमशाद खान के भगत सिंह नगर स्थित निवास पर ईदगाह कमिटी की एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपस्थित कमिटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ईदगाह की रंगाई पुताई, साफ सफाई कराये जाने,माईक आदि की व्यवस्था किये जाने सहित अन्य महत्वपूर्ण सुझाव रखे।कमिटी के सदर ने साफ सफाई कराये जाने हेतु शीघ्र ही एसडीएम सहित नगर पालिका प्रशासन से मिलकर उन्हें पत्र सौंपने की बात कही।उन्होंने कहा कि चाँद दिखने के बाद सुबह ठीक 8 बजे ईदगाह पर अता की जायेगी।कमिटी के नायब सदर हाजी मोहम्मद अहमद ने कहा कि ईदगाह पर सभी व्यवस्थायें ईदगाह कमिटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यापक रूप से की जायेंगी और अलग अलग जिम्मेवारियां बांटी जायेंगी।बैठक के उपरांत कमिटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ईदगाह का स्थलीय मुआयना भी किया।इस दौरान सेकेट्री रज्जन बेग, रज्जाक अहमद, मुन्ना सदुआ, चुन्ना नेता, इकबाल हसन, अकमल पहलवान अंसारी, पप्पू पठान, अकसमुद्दीन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button