जालौन (उरई)। शुक्रवार की सुबह मलंगा नाले में नहाने गया किशोर पानी में डूब गया। पानी में डूबने के कारण किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद घर में मातम पसर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई की। कोतवाली क्षेत्र ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी कविकांत 17 वर्ष पुत्र रामबाबू उर्फ लल्लू फौजी रविवार की सुबह घूमने गया था। साथियों के साथ घूमने गया किशोर गांव के बहनें वाले मलंगा नाले में नहाने चला गया। वह अपने साथियों के साथ नाले में नहा रहा था। नहाने के दौरान व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान खोदे गये गड्ढे में भरे पानी में डूब गया। पानी में डूबने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किशोर की मौत की खबर जैसे ही घर में पहुंची पिता रामबाबू, बड़ा भाई रविकांत ग्रामीण के साथ मौके पर पहुंचे तथा कविकांत की तलाश की। तलाश के दौरान उसका शव बरामद हो गया। शव मिलते ही घर में मातम में पसर गया। मां गुड्डी देवी, बड़ी वहिन ज्योति, छोटी वहिन अन्नों रोने लगी तथा घर में मातम पसर गया।
पुलिस के देरी से पहुंचने पर ग्रामीण ने लगाया जाम
जालौन । नाले में डूबने से हुई किशोर की मौत की घटना के बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस दी। सूचना के बाद पुलिस के देरी से पहुंचने तथा गोताखोर की व्यवस्था न करने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। हालांकि ग्रामीणों ने शव को स्वयं नाले से खोज निकाला था। किन्तु आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। छिरिया सलेमपुर में जाम लगाने के कारण जालौन बंगरा मार्ग आधा घंटा बंद रहा। सी ओ संतोष कुमार के हर सम्भव मदद दिलाने व सहयोग करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया