कोंच(जालौन)। अबैध रूप से की जा रही मिट्टी खनन की शिकायत करने पर प्रधान व उनके समर्थकों द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत करते हुए पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुझारपुरा निवासी निमिष पुत्र प्रमोद पटेल सहित गांव के ही शैलेन्द्र, रामलला, राहुल आदि ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गत दिनों पूर्व उन्होंने गांव में स्थित आराजी संख्या 1076 (तालाब)पर अबैध रूप से मिट्टी खनन किये जाने की शिकायत की थी जिसकी जांच हेतु नियुक्त किये गये सचिव मौके पर पहुंचे।मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान ने अपने समर्थक ग्रामीणों के साथ एकजुट होकर उसके साथ गाली गलौज की और मिट्टी खनन की शिकायत किये जाने से आक्रोशित होकर उसे हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसा देने व जान से मारने की धमकी दी।उक्त लोगों ने पुलिस से मामले को लेकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।