जालौन

अज्ञात कारणों से युवती ने लगाई फांसी

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई )। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा में अज्ञात कारणों के चलते युवती ने साड़ी के फंदा बनाकर फांसी लगा ली। फांसी लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के अमखेड़ा निवासी मुन्ना बाबू मजदूरी करते हैं। वह मजदूरी करने गये थे तथा उनकी पत्नी मिथलेश किसी काम से बाहर घर में थी। घर में उनकी 19 वर्षीय पुत्री एश्वर्या व छोटा पुत्र रितिक घर था। रितिक को बुखार आ रहा था। वह बुखार की गोली खा कर अंदर के कमरे में सो गया। इसी दौरान मौका पाकर एश्वर्या ने साड़ी का फंदा बनाया तथा कमरे की छत में पंखें के लिए कुंदा से फांसी लगा ली। फांसी लगने से उसकी मौत हो गई। जब मां मिथलेश घर वापस आयी तथा पुत्री को फंदे से लटका देख चिल्ला उठी। चिल्लाना सुनकर आसपास के लोग पहुंच गये तथा घटना की जानकारी पिता को दी। पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उपनिरीक्षक कल्लू प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को उतारा तथा पंचनाम भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फोटो परिचय– युवती ने लगाई फांसी

Related Articles

Back to top button