कोंच

बद्री प्रसाद कॉलिज में मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह 9 को

कोंच(जालौन):स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद ग्रुप ऑफ कॉलिज द्वारा मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 9 जुलाई को महेशपुरा रोड स्थित कॉलिज परिसर में किया जाएगा।कॉलिज के कॉर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा कि कोंच तहसील क्षेत्र के इस वर्ष इंटरमीडिएट उत्तीर्ण मेधावी छात्र छात्राओं को कॉलिज द्वारा सम्मानित किया जाएगा।सभी मेधावी छात्र छात्राएं 8 जुलाई तक अपनी अंकपत्र की नेट कॉपी व आधार कार्ड की प्रति कॉलिज में जमा कर अपना पंजीकरण करा लें।पंजीकरण कराने से वंचित छात्र छात्राएं 9 जुलाई को भी सुबह 11 बजे तक कॉलिज में अपना पंजीकरण करा सकते हैं और वाट्सएप नं 9305143943 पर संबंधित प्रपत्र भेजकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button