कोंच(जालौन):कोतवाली पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।
मंडी पुलिस चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर नया पटेल नगर निवासी राघवेंद्र सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह को गिरफ्तार कर लिया।उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने जवाहर नगर निवासी दारा सिंह यादव पुत्र हरचरन को गिरफ्तार कर लिया।सागर चौकी प्रभारी राजकुमार व महिला कॉन्स्टेबल शितु यादव ने जवाहर नगर निवासी रमा पत्नी सुजीत पाठक को गिरफ्तार कर लिया।उक्त तीनों के खिलाफ गत समय पूर्व कोतवाली में अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।मुकदमों की तारीखों पर उपस्थित न होने पर न्यायालय द्वारा उक्त तीनों लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था और पुलिस लगातार इनकी खोज में जुटी हुई थी।