-बलदाऊ धर्मशाला के गेट से फिर चोरी हुई एक बाइक
कोंच(जालौन):नगर में बीते करीब एक-डेढ़ माह में लगभग दो दर्जन बाइक चोरी की घटनाएं घटित होने से बाइक चालकों में भय व्याप्त नजर आ रहा है और पुलिस अभी तक बाइक चोरों की परछाईं भी नहीं देख सकी है जिससे बाइक चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।
बाइक चोरों ने बीते रोज मंगलवार की रात करीब साढ़े 8 बजे बलदाऊ धर्मशाला के गेट से फिर एक बाइक चोरी कर ली है।नगर के मुहल्ला जयप्रकाश नगर निवासी अभिषेक उर्फ कल्लू पुत्र रामबाबू तिवारी अपनी स्प्लेंडर बाइक संख्या यूपी 92 ए एच 0579 लेकर धर्मशाला गया हुआ था।उसने अपनी उक्त बाइक लॉक कर धर्मशाला के बाहर खड़ी कर दी थी जिसे बाइक चोर चोरी कर ले गये।वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की लेकिन बाइक का कहीं कोई पता नहीं चल सका है।पीड़ित अभिषेक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर बाइक बरामद किये जाने की गुहार लगाई है।