कोंच

मकान में जबरन दरवाजा लगाने का प्रयास करने की शिकायत की

कोंच(जालौन):मकान में जबरन दरवाजा लगाने का प्रयास करने की शिकायत करते हुए पीड़ित ने कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
कस्बा नदीगांव निवासी मुकेश शर्मा पुत्र राममनोहर ने एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके मकान के पूरब दिशा में 4 फीट गैलरी के बाद वीरेंद्र का प्लॉट है जिसमें एक कच्ची अटरिया बनी हुई है।वीरेंद्र उक्त गैलरी बंद कर उसके मकान के बरामदा से जबरन अपना दरवाजा लगाने का प्रयास कर रहा है जिसके लिए वीरेंद्र ने आवश्यक मेटेरियल भी मौके पर इकट्ठा कर लिया है और दरवाजा लग जाने से उसका गैलरी से आवागमन पूरी तरह बंद हो जाएगा।मुकेश ने उक्त मामले को लेकर एसडीएम से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button