अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। प्रेमी के चक्कर में 2 बच्चों की मां अपनी प्रेमी के साथ रफूचक्कर हुई। पत्नी के बच्चों के साथ गायब होने की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के तोपखाना निवासी चांद बाबू पुत्र बहार अली अपनी पत्नी निशा व 2 बच्चों के साथ मजदूरी के लिए विलाड जिला बलसाड गुजरात गये थे। वहीं पर रह कर काम कर रहा था। 27 फरवरी को उनकी पत्नी निशा अपने 2 बच्चों के साथ गायब थी। जब वह कमरे पर वापस आया तो बच्चों के साथ पत्नी के गायब होने की जानकारी हुई तथा पूछताछ के दौरान पता चला है कि वह अपने सलमान नामक प्रेमी के भागी है। पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी से सास रिहाना निवासी तोपखाना से लगातार बात हो रही है। पीड़ित ने पुलिस को प्रत्यावेदन देकर पत्नी व बच्चों की तलाश करने की मांग की है।