कोंच

रुपये दिलाये जाने की पुलिस से लगायी गुहार

कोंच(जालौन)। कोंच नगर के मुहल्ला आराजीलेन निवासी नसीम कुरैशी पुत्र बाबू ने बुधवार को पुलिस को दिए अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह भैंस बेचने खरीदने का व्यापार करता है जिससे वह अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मुहल्ले के ही शहजाद पुत्र पप्पू को गत समय पूर्व उसने एक भैंस बेची थी जिसको लेकर उसने कुछ रुपये तो उसी समय दे दिए थे जबकि 15 हजार रुपये उधार कर दिये थे और अब वह उक्त उधार रुपये नहीं दे रहा है और झगड़े पर आमादा है। उक्त मामले को लेकर नसीम ने पुलिस से उसके उधार रुपये दिलाये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button