जालौन

पम्प खराब होने से आधा दर्जन मोहल्लों में गहराया पानी का संकट

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। दो दिन से बालाजी मंदिर के चैराहे का पम्प खराब होने के चलते नगर के लगभग आधा दर्जन मोहल्लों में पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। लोग पेयजल के परेशान हो रहे हैं। हैंडपंप पर घंटों खड़ा रहने से दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है।
नगर क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति के लिए जल संस्थान की टंकी के अलावा नगर में स्थित नलकूपों से विभिन्न मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। चुर्खी रोड बालाजी मंदिर के पास स्थापित पम्प कई दिनों से कम पानी दे रहा था। पानी कम देने की शिकायत पर उसे सोमवार को खुलवा दिया गया। पम्प को ठीक करने के जनपद मुख्यालय भेजा गया किन्तु सोमवार व मंगलवार को पम्प ठीक नहीं हो सका। जिसके चलते पिछले दो दिनों से नगर के मोहल्ला हरीपुरा, दवगरान, जोशियाना, फर्दनवीस, भवानीराम, चुर्खीबाल आदि मोहल्लों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। घरों में पानी न आने से लोग परेशान हो रहे हैं। घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हैंडपंप ही सहारा बचे हैं। जल संस्थान के नलों में पानी न आने से मोहल्ले के सभी परिवार हैंडपंप पर पहुंच जाते हैं। जिससे पानी भरने के लिए लोगों को घंटों लाईन में खड़ा रहना पड़ता है। जिससे उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। सुबह बाजार खुलने का समय 9 बजे है। लेकिन इतने समय में पानी भरकर लाना ही बड़ी मुसीबत साबित हो रहा है। अवर अभियंता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि खराबी ठीक हो गयी है तथा सायं तक आपूर्ति बहाल हो जायेगी।

Related Articles

Back to top button