कोंच(जालौन)। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने गुरुवार की रात सर्किल कोंच के सभी चारों थानों का अर्दली रूम किया जिसमें लंबित विवेचनाओं को लेकर अधीनस्थों के पेंच कसे गए। अपराध समीक्षा के दौरान टॉप-10, गैंगस्टर, वांछितों की गिरफ्तारी आदि को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए। कार्य में शिथिलता को लेकर कई इंचार्जों और थानेदारों को एसपी की फटकार भी खानी पड़ी।
एसपी रवि कुमार ने गुरुवार की देर रात थाना कोतवाली में सर्किल के के सभी चारों थानों कोंच, नदीगांव, कैलिया व एट का अर्दली रूम किया, जिसमें समस्त विवेचकों से विवेचनाओं की प्रगति एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, टॉप-10, गैंगेस्टर एक्ट के प्रस्तावित प्रकरणों, मिशन शक्ति के कार्यों आदि की समीक्षा की गई। लंबे समय से लंबित पड़ीं विवेचनाओं को लेकर संबंधित विवेचकों को एसपी ने लंबा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। एसपी ने कहा, कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थानों में पड़े मालों को लेकर भी एसपी ने उनका जल्द निस्तारण कराने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव और थाना परिसरों में पर्याप्त साफ सफाई रखने की भी बात कही। इस दौरान सीओ शाहिदा नसरीन, नदीगांव थाना प्रभारी ट्रेनी सीओ गौरव सिंह, प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, दरोगा खेमचंद्र, सर्वेश कुमार, संतराम कुशवाहा, विनय साहू, सचिन शुक्ला, नरेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष कैलिया अखिलेश कुमार द्विवेदी, थानाध्यक्ष एट आदि मौजूद रहे।