उरई

स्वाति सिंह का एसआर पब्लिक स्कूल में हुआ भव्य सम्मान

अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन पर नगद पुरस्कार व मासिक सहायता की घोषणा

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई, जालौन। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युगांडा में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में एकल, युगल और मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश, प्रदेश और जनपद का नाम रोशन करने वाली स्वाति सिंह को रविवार को एसआर पब्लिक स्कूल, कालपी रोड उरई में सम्मानित किया गया।

विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय के चेयरमैन रमाकांत द्विवेदी ने स्वाति सिंह को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि “एक हाथ से दिव्यांग होते हुए भी इस बेटी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से पूरी दुनिया में भारत का परचम फहराया है।”
विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार राठौर ने स्वाति की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें नगद धनराशि व शील्ड भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने घोषणा की कि जब तक स्वाति खेलेंगी, तब तक एसआर पब्लिक स्कूल की ओर से एक निश्चित राशि हर माह उनके खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने छात्रों से स्वाति की तरह संकल्पित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि जहां इच्छा शक्ति होती है, वहां राह अपने आप बन जाती है और स्वाति इसका सजीव उदाहरण हैं। बच्चों को संबोधित करते हुए स्वाति सिंह ने कहा कि मैंने शुरू से ही निश्चय किया था कि मुझे ऐसा कुछ कर दिखाना है जिससे देश का नाम रोशन हो। मैंने इसे अपनी पूर्ण इच्छा शक्ति से हासिल किया। आप सभी को भी अपने उद्देश्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए, सफलता अवश्य मिलेगी। प्रार्थना सभा में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने स्वाति सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button