
बबलू सेंगर महियाखास
जालौन। खेत तक पहुंचने के लिए चकरोड की ऊंचाई लगभग 12 फीट होने से वाहन निकालने में दिक्कत होती है। पीड़ित किसानों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर चकरोड की ऊंचाई कम कराने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी बाबूराम, सुनील कुमार, अतुल कुमार, इदरीश अली, छोटेलाल, रहीश अली, कदीर अली, राजू, देवराज सिंह, प्रशांत त्रिपाठी आदि ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि उनके खेत रूरा माधव मौजे में स्थित है। उनके खेत तक पहुंचने के लिए चकरोड बना है। जो अलाईपुरा माइनर से बाबूराम के खेत तक बना हुआ है। लेकिन इस चकरोड की ऊंचाई आसपास के खेतों से करीब 12 फीट ऊंची है। ऐसे में इस चकरोड से होकर कृषि वाहनों और उपकरणों को निकालना जोखिम भरा है। बारिश के चलते कहीं कहीं चकरोड की मिट्टी कटने से खाई जैसी स्थिति बन गई है। अगर दो वाहन आमने सामने आ जाएं तो मुश्किल और बढ़ जाती है। उन्होंने किसानों को समस्याओं को देखते हुए चकरोड की ऊंचाई कम कराने की मांग करते हुए कहा कि चकरोड की पैमाइश कराई जाए और 12 फीट की ऊंचाई को कम कराकर इतना किया जाए ताकि वाहन आसानी से निकल सकें।



