कालपी

मानव कल्याण समाज सेवा संस्था ने दस गरीब बच्चों की मुफ्त शिक्षा का लिया संकल्प

अमित गुप्ता

कालपी (जालौन) शिक्षा जीवन का मूल आधार है जिससे जीवन के हर एक पहलू को उत्कृष्ट बनाया जा सकता है जिसको लेकर आज नगर कालपी के मोहल्ला अदल सराय स्थित मां गायत्री विद्या मंदिर सभागार में शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था “मानव कल्याण समाज सेवी संस्था” ने 10 गरीब व असहाय बच्चों को गोद लेकर उन्हें निःशुल्क उच्च शिक्षा व अच्छे संस्कारों के साथ देश की सेवा के लिये सक्षम बनाने का संकल्प लिया। वहीं कार्यक्रम का राज्य मंत्री गोविन्द कुशवाहा व जालौन तहसीलदार बलराम गुप्ता ने माँ सरस्वती व माँ गायत्री की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा राधा सैनी को तहसीलदार बलराम गुप्ता द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार स्वरुप साईकिल भेंट की गयी साथ ही कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ नागरिक व समाजसेवियों को संस्था की ओर से उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष उदयवीर सिंह व कोषाध्यक्ष डॉक्टर आफताब आलम किलकारी ने शिक्षा व स्वास्थ्य पर संस्था के उद्देश्यों व लोक कल्याणकारी योजनाओं की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए रोजगार दिलाने की बात कही। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार दीपचंद सैनी ने किया। इस मौके पर एस एस आई नन्हेलाल, पूर्व ग्रामोद्योग प्रभारी एस के चौधरी, श्रीराम बघेल, ओम प्रकाश सैनी, दयाशंकर निषाद, वरिष्ठ नागरिक कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष शमशुल हसन मंसूरी, लाखन सिंह यादव, मुन्नालाल सविता, रामसिंह राठौर, रमजान अली, प्रकाश नारायण द्विवेदी, आशीष गुप्ता, श्याम यादव, पुष्पा सोनकर, एनुल हसन मंसूरी, अनीस मंसूरी तथा समस्त विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button