अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी द्वारा जनपद ललितपुर, जनपद जालौन एवं जनपद झांसी के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी एवं चुनाव से जुडे हुये समस्त पुलिस अधिकारियों की विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शी माहौल में सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी कार्यवाहियों एवं तैयारियों की समीक्षा गोष्ठी की गयी तथा झॉसी में बने पुलिस चुनाव कार्यालायों का भ्रमण किया गया। डीआईजी ने अधीनस्थ जनपद प्रभारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित गया कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आपराधिक व्यक्तियों पर गुण्डा, गैंगस्टर, एनएसए, 107/116 की कार्यवाही करायी जाये जिसके क्रम में जनपद झॉसी द्वारा 15,725, जालौन द्वारा 10,934 एवं 9,326 व्यक्तियों को ललितपुर द्वारा पाबन्द किया गया है तथा चुनाव में गडबडी पैदा करने वालों व्यक्तियों की सूची पुलिस अधीक्षकों द्वारा तैयार कराये जाने के निर्देश देते हुए उनके विरूद्ध भी गुण्डा, गैंगस्टर, एनएसए, 107/116 की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।

