कालपी

कीरतपुर में जनचौपाल तथा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

 

कालपी जालौन-वुधवार को महेवा विकास खंड के ग्राम कीरतपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता समिति शिविर तथा जनचौपाल आयोजित किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को कानून की जानकारियां देकर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव विधिक साक्षरता समिति तहसीलदार कालपी बलराम गुप्ता द्वारा किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संक्रामक रोगों और उसके बचाव के विषय मे जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में तहसीलदार कालपी द्वारा पीड़ितों को क्षतिपूर्ति हेतु चलायी जा रही योजना के बारे में बताया गया। शिविर में राजस्व सम्बंधी मामलों के बारे में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रविकांत तिवारी, ग्राम प्रधान पवनदीप निषाद ,समस्त पी एल वी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री राममोहन चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
शिविर में जनता की समस्यायों को भी सुना गया।चकरोड, खलिहानों, तालाबों आदि सार्वजनिक जमीनों से अवैध कब्जों को चिन्हित तथा मुक्त कराने के बारे में भी अव्वल कराया गया।

फ़ोटो- शिविर में तहसीलदार बलराम गुप्ता

Related Articles

Back to top button