जालौन

एडीओ, प्रधनाने फीता काट किया पोषण पखवारे का शुभारंभ

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पखवारे का शुभारंभ एडीओ व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकार किया गया। इस दौरान केंद्र पर बच्चों की माप और और उनका वजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 21 मार्च से 4 अप्रैल तक प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पखवाड़ा मनाये जाने का निर्देश दिया गया है। सरकार के निर्देश पर पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत साप्ताहिक गतिविधियों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया जाना है। इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत छिरिया सलेमपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पखवाड़े की शुरुआत प्रभारी एडीओ समाज-कल्याण अतुल तिवारी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर की गई। इस दौरान एडीओ ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत केंद्र पर पंजीकृत प्रत्येक बच्चे का माप और उसका वजन किया जाएगा। केंद्र के बच्चों का वजन और उनकी ऊंचाई एक डेटा तैयार किया जाएगा। सरकार चाहती है कि कोई भी बच्चा कुपोषणता का शिकार न हो। पोषण पखवाड़े में स्वस्थ भारत के लिए पारम्परिक और आधुनिक संसाधनों का एकीकरण विषय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खनुआ की आंगनवाड़ी, उदोतपुरा, पहाड़पुरा, सुढ़ार, सालाबाद, प्रतापपुरा गांवों में स्थित केंद्रों पर भी पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान गर्भवती तथा धात्री महिलाओं की गोद भराई एवं उनको संपूरक पोषण लिए जाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर प्रभारी सीडीपीओ नीता निरंजन, मुख्य सेविका शोभा गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता, गीता, राजश्री, सहायिका कमला, लवलेश, मीरा आदि मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button