अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नगर के मुख्य उप डाकघर में स्थित रेलवे रिजर्वेशन काउंटर बदहाली का शिकार है। कभी लाइट न होने पर टिकट नहीं बनते हैं तो कभी सर्वर न आने के कारण आरक्षण नहीं हो पाता है। आरक्षण न होने की बात कर आम नागरिकों के साथ दिव्यांगों को वापस लौटा दिया जाता है। पीड़ित ने इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में की है। नगर के निवासी आलोक शर्मा, विनय निगम, जितेन्द्र सिंह रेलवे में आरक्षण के लिए गये। आरक्षण का फार्म भर कर जब इन्होनें कर्मचारी को दिया तो कह दिया गया कि सर्वर नहीं आ रहा है। यह दशा 1 दिन की नहीं है। इसी तरह लोगों को परेशान किया जा रहा है। आरक्षण के नाम पर कभी सर्वर, तो कभी बिजली तो कभी कर्मचारी न होने की बात कह कर टहला दिया जाता है। रिजर्वेशन न होने से नाराज ने इन लोगों इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उपडाकघर स्थित रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर कभी बिजली, कभी सर्वर तो कभी कर्मचारी न होने के कारण रिजर्वेशन नहीं किया जाता है जिससे लोगों को असुविधा होती है। तत्काल उन्होंने मामले की जांच कराकर कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में पोस्ट मास्टर ने बताया कि बिजली बैकप की कोई सुविधा डाकघर में नहीं दी गई है। सर्वर व बिजली न आने पर समस्या आ जाती है। बिजली व सर्वर आने पर टिकट बनाए जाते हैं।