जालौन

छत पर सो रहे युवक को सांप ने काटा हुई मौत

जालौन (उरई)। छत पर सो रहे युवक को सांप ने कांट लिया। उपचार के लिए ले जाते समय युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहगुवां निवासी 25 वर्षीय युवक पुरूषोत्तम पुत्र उमेश गर्मी होने के कारण गुरुवार की रात सो रहा था। मध्य रात्रि में युवक के किसी कीड़े की काटने से दर्द का एहसास हुआ। दर्द के एहसास से उसकी नींद टूट गयी। जब उसने देखा तो उसके पास सांप बैठा था। उसने सांप द्वारा काट लेने की आवाज लगाई। परिवार के लोगों ने डंडे के सहयोग से छत से सांप को हटाया। परिवार के लोग युवक के सांप के काटने से घबरा गये। आनन फानन में रात में ही युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया से मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया। मेडिकल कालेज झांसी से उपचार के लिए ग्वालियर ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को हुई घर में मातम पसर गया।

Related Articles

Back to top button