जालौन (उरई)। ग्राम छिरिया सलेमपुर में प्रशासन के निर्देश पर भूसा दान यात्रा निकाली गई। इस दौरान गोशाला में संरक्षित पशुओं के लिए ग्रामीणों ने 18 क्विंटल भूसा दान किया।
गोशाला में संरक्षित पशुओं की भूख से मौत न हो और उन्हें पर्याप्त चारा पानी मिलता रहे। इसके लिए अब भूसा दान मांगा जा रहा है। इसी क्रम में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर में ग्राम प्रधान सोनल तिवारी व प्रतिनिधि आशीष तिवारी द्वारा भूसा दान यात्रा का शुभारंभ किया। भूसा दान यात्रा में ग्रामीणों ने बढ़ चढकर सहयोग किया। जिसमें दर्शन सिंह, राजू गुप्ता, पप्पी गुप्ता, योगेश दोहरे, दरोगा कुशवाहा, माताप्रसाद दोहरे, गोपीचरण दोहरे, रामकेश ,राजेश दोहरे, रामप्रकाश दोहरे, नरेशदोहरे, सुरेश चैरसिया आदि ने सहयोग किया। इस दौरान कुल 18 क्विंटल भूसा एकत्रित किया गया। जिसे पशुओं के लिए गोशाला में सुरक्षित रखा गया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गोशाला में संरक्षित गोवंशी पशुओं को भूख की समस्या न हो। इसके लिए प्रत्येक किसान भूसा दान कर कुछ न कुछ सहयोग करें। कहा कि गोशालाओं में संरक्षित बेजुबान गोवंशी पशुओं के लिए अन्य भूसा दानदाताओं से प्रेरणा लेकर स्वयं सहयोग करें और दूसरों को भी दान करने को प्रेरित करें। किसान अपने-अपने जानवरों को खूंटे से बांधकर रखे, ताकि किसी अन्य किसान की फसल को नुकसान न हो।


