कालपी

अकोढ़ी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 8 मार्च को

कालपी(जालौन)। गुरुवार को तहसीलदार ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा कालपी तहसील के ग्राम अकोढ़ी में स्थित प्राइमरी स्कूल के परिसर में 8 मार्च को दोपहर 4 बजे से विधिक साक्षरता शिविर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं शिक्षा का अधिकार के विषय पर विधिक सेवा शिविर आयोजित किया जाएगा। जबकि 11 मार्च को ग्राम हैदरपुर के प्राइमरी स्कूल के परिसर में आयोजित होने वाले विधिक साक्षरता शिविर में कोविड-19 वैक्सीनेशन समाज कल्याण योजनाएं एवं प्रवासी मजदूरों की योजनाएं के विषय में जागरूकता एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के विषय पर जानकारियां दी जायेगी। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों के अलावा प्रशासन, पुलिस, राजस्व, शिक्षा, चिकित्सा, श्रम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर जनता को जानकारियां देंगे। उन्होंने जनता से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button