
बबलू सेंगर महियाखास
जालौन। घर से खेत पर जा रहे किसान को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से किसान घायल हो गया। पीड़ित के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरा करौंदी निवासी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके पिता रामकुमार गांव से औरैया मार्ग पर स्थित खेत पर जा रहे थे। वह जालौन की ओर से औरैया की ओर सड़क किनारे पैदल ही जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक के चालक ने अनियंत्रित होकर उनको टक्कर मार दी। हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर पहले उन्हें उरई फिर ग्वालियर रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



