बिजली के खंभे के लिए सपोर्टर पोल दरवाजे के सामने लगने से परेशान ग्रह स्वामी ने दिया शिकायती पत्र

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बिजली निगम ने बिजली के खंभे के लिए सपोर्टर पोल गृहस्वामी के दरवाजे पर लगा दिया है। इससे गृहस्वामी का दरवाजा नहीं खुल रहा है और बाहर आने जाने में दिक्कत हो रही है। निगम में शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान न होने पर गृहस्वामी ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर घर के दरवाजे पर लगे पोल को हटवाने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम निवासी इफ्तखारूद्दीन सिद्दीकी ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके पड़ोसी नूरूल हसन के घर के सामने बिजली का पोल लगा हुआ है। इस पोल के सपोर्टर के रूप में बिजली निगम ने उसके घर के दरवाजे से एक सीमेंट का सपोर्टर पोल लगा दिया है। सपोर्टर पोल लगाने से उनके घर का दरवाजा नहीं खुल पा रहा है। जिसके चले घर से निकलने और आने में दिक्कत हो रही है। इसको लेकर वह कई बार बिजली निगम में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने एसडीएम से घर के दरवाजे पर लगे सपोर्टर पोल को हटवाने की मांग की है।