बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टरों, कर्मचारियों एवं मरीजों के तीमारदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई।
सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए इसके प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लग जाएगा। एसबीएम प्रभारी रविंदर सलूजा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ ही मरीजों के तीमारदारों को स्वयं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। बताया कि रेस अभियान के अंतर्गत 3 जुलाई तक स्वच्छता शपथ, प्लास्टिक एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण और उसके संबंध में लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू कराने के उद्देश्य से वृहद जन-जागरूकता अभियान नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा है। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. राजीव दुबे, महिला सर्जन डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. पीएन शर्मा, अवधेश राजपूत आदि मौजूद रहे।

