बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। जिला पंचायत की जगह पुराना अस्पताल मैदान में बने राधा माधव मंदिर को प्रशासन द्वारा तीन माह पूर्व तोड़ दिया गया था। समाजसेवियों और हिंदू सगठनों के हस्तक्षेप के बाद जिला पंचायत द्वारा उक्त मंदिर को पुनः बनवा दिया गया। गुरूवार को मूर्तियों की स्थापना के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गया।
जिला पंचायत की जगह पुराना सरकारी अस्पताल में कुछ अतिक्रमण के साथ ही राधा माधव का मंदिर भी स्थापित था। बीती 29 मार्च को जिला पंचायत के एएमए विजय प्रकाश के साथ तत्कालीन एसडीएम अंकुर कौशिक न स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटवाने के साथ ही उक्त मंदिर को भी तुड़वा दिया था और मूर्तियों को कोतवाली परिसर स्थित रक्षिकेश्वर महादेव मंदिर में रखवा दिया गया था। मंदिर तोड़े जाने का विरोध समाजसेवियों और हिंदूवादी संगठनों के द्वारा किया गया। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी के हस्तक्षेप के बाद अतिक्रमण स्थल से 10 मीटर आगे मंदिर स्थापित करने को लेकर सहमति बनी। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मंदिर का निर्माण करवा दिया गया है। गुरूवार को मंदिर में मूर्तियों की स्थापना के लिए कोतवाली परिसर से पूर्ण विधि विधान से मूर्तियों को उठाकर मंदिर में रखवा दिया गया। इस दौरान मूर्ति स्थापना के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो कोतवाली परिसर स्थित रक्षिकेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर उरई चौराहा, कांजी हाउस, तहसील रोड, सब्जी मंडी, झंडा चौराहा होकर मंदिर परिसर में पहुंची। जहां विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रीविग्रह की स्थापना कराई गई। इस मौके पर अनिल शिवहरे, श्यामजी गुप्ता, मनोज गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह यादव, लालन ताम्रकार आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- मूर्ति स्थापना के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई