कोंच

सीवर के ऊपर से इंटरलॉकिंग हटवाये जाने की एसडीएम से की मांग

कोंच(जालौन)। सीवर चौम्बर के ऊपर से इंटरलॉकिंग हटवाये जाने की मांग करते हुए भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष सौरभ पुरवार ने गुरुवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मुहल्ला पटेल नगर वार्ड क्रमांक 22 में कुल चार स्थानों पर सीवर चौम्बर बने हुए हैं और इन चौम्बरों के ऊपर इंटरलॉकिंग है जिसके कारण इन चौम्बरों की कभी भी साफ सफाई नहीं हो पाती है और ओवरफ्लो होने से चौम्बरों की गंदगी आम रास्ते में बह रही है।सौरभ ने उक्त चारों चौम्बरों के ऊपर से इंटरलॉकिंग हटवाये जाने और चौम्बरों में लोहे का ढक्कन लगवाए जाने की मांग एसडीएम से की है।

Related Articles

Back to top button