उरई

रोजगार मेला कॅरियर काउन्सिलिंग

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)।जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर उरई में 29 जून, 2022 को प्रातः 10:00 बजे से एक रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उरई सहित प्रतिष्ठित कंपनियों / नियोजकों द्वारा नान टेक्निकल एवं टेक्निकल दोनों प्रकार के पदों हेतु अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए सम्बन्धित कंपनियों द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में ओम इंटरप्राइजेज प्रा०लि०, डस्की स्टैलीऑन बाईट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बलस एण्ड आयुर्वेदिक प्रा० लि०, मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक (बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी०काम० ) परास्नातक (एम०ए० / एम०एस०सी० / एम० काम०). आई०टी०आई० सहित समस्त योग्यताधारी अभ्यर्थियों हेतु रिक्तियों उपलब्ध हैं। 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के समस्त पुरुष / महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपना सम्पूर्ण वायोडाटा/आवेदन पत्र तथा परिचय पत्र के साथ सीधे रोजगार में सम्मिलित हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button