कुठौंद (जालौन)। घने कोहरे कके चलते जालौन-औरैया हाईवे स्टेट मार्ग पर ग्राम मदनेपुर के समीप ट्रक और डंफर में आपस में भिड़ंत हो गयी जिससे दोनों वाहनों के चालक परिचालक हुए गंभीर रूप से जख्मी दोनों को उपचार के लिए पीएचसी कुठौंद लाया गया जहां ट्रीटमेंट देकर जिला अस्पताल के लिए भेजा गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कुठौंद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी। कोहरा इतना ज्यादा था कि तीन मीटर तक बमुश्किल दिखायी देे रहा था। यही कारण रहा कि ट्रक व डम्फर में टक्कर हो गयी। गनीमत यह रही कि दोनों वाहनों में टक्कर के चलते किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुयी।
फोटो परिचय—
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक।