
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। एक वृक्ष मां के नाम थीम पर किसान क्लब सालाबाद में वृक्षारोपण महाअभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को मां के नाम से एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
किसान क्लब सालाबाद में एसडीएम विनय कुमार मौर्य, कवि चित्रकार जावेद कुदारी व लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी के नेतृत्व में पौधारोपण महाभियान चलाया गया। जिसमें एक वृक्ष मां के नाम थीम पर लोगों को अपनी मां के नाम गांव, कस्बे या नगर में एक-एक वृक्ष रोपने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान गांव में स्थित गोशाला में छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने कहा कि धरती को हम सभी मां मानते हैं। तो हमारा प्रयास होना चाहिए कि इसकी हम सेवा मां के समान ही करें। इसके लिए धरती को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम मां की सेवा करते हैं जिन वृक्षों को रोपा गया है उनकी भी सेवा उसी तरह करनी चाहिए। इस मौके पर दीपू शुक्ला, भूपेंद्र सिंह, ओमनारायण शर्मा, शिवकुमार मिश्र, दीपक चतुर्वेदी, हल्के कुशवाहा, हरिमोहन पांचाल आदि मौजूद रहे।