जालौन

छोटी दीवाली को बाजार में जमकर उमड़ी भीड़

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। धनतेरस के अगले दिन छोटी दीवाली को बाजार में जमकर भीड़ उमडी। लोगों ने पर्व पर जमकर खरीदारी की। इस दौरान बाजार में कई बार जाम की भी स्थिति रही। हालांकि पुलिस ने सुबह से ही बड़े वाहनों के बाजार में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। जिसके चलते कुछ राहत भी रही।
दीपावली के पूर्व छोटी दीपावली पर नगर के बाजार में जमकर भीड़ उमड़ी। दिन भर खरीददारों का बाजार में तांता लगा रहा। नगर ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगों ने नगर में आकर खरीददारी की। यही कारण रहा कि बाजार में दिन भर लोगों की भीड़ नजर आई। लोगों ने बर्तन, मिठाई, सजावट का सामान, खीले गट्टे, किराना, आभूषण, इलेक्ट्रिक आइटम एवं मोबाइल आदि की खरीददारी की। इसके अलावा भी जरूरत के सामान की खरीददारी करते नजर आए। दुकानदारों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए तमाम तरह के ऑफर और सेल लगा रखी थी। जिसके चलते दुकानों पर भीड़ नजर आई। हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा मंहगाई अधिक रही इसके बाद भी लोगों ने खरीदारी में कोई कसर नहीं रखी। जिसके चलते दुकानदार भी खुश नजर आए। बाजार में भीड़ का आलम यह रहा कि दिनभर बाजार में जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, इस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ सुबह से ही बड़े वाहनों के बाजार में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिखा था। सिर्फ दो पहिया वाहन ही बाजार में जा सके। जिसके चलते स्थिति पहले की अपेक्षा कुछ नियंत्रण में रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button