कोंच(जालौन)। ग्राम पहाड़गांव में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अधेड़ व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव निवासी 50 वर्षीय भगवानसिंह उर्फ चप्पे पुत्र डालचंद्र ने रविवार की शाम करीब 6 बजे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही सीओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी व थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत ग्रामीणों से जानकारी ली।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक अविवाहित था और पूरी तरह से भूमिहीन था जिसके चलते वह गांव में ही एक व्यक्ति के घर पर रहता था और मजदूरी करता था।