बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। रात में माता पिता के साथ घर के बाहर सो रही युवती तीन दिन से लापता है। पीड़ित पिता ने युवती की सकुशल बरामदगी की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि गर्मी का मौसम चल रहा है। गर्मी के मौसम में अक्सर वह परिवार के साथ ठंडक में घर के बाहर पेड़ के नीचे सो जाते हैं। बताया कि तीन दिन पूर्व वह अपनी पत्नी और 18 वर्षीय बेटी के साथ रात में घर के बाहर सो रहे थे। सुबह जब आंख खुली तो बेटी अपनी चारपाई पर नहीं थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। सभी संभावित स्थानों और नाते रिश्तेदारों के यहां तलाश करने के बाद भी बेटी का कहीं पता नहीं चला। 10 दिन बाद बेटी की शादी है बेटी गायब है ऐसे में कई अनहोनी की आशंका होती है। पिता ने बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई है। पिता की तहरीर पर पुलिस युवती की तलाश कर रही है।