बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। पुत्र द्वारा खेत में दो माह तक मटर की कटाई करने के बाद खेत मालिक मजदूरी के रुपये नहीं दे रहा है। रुपये मांगने पर मां बेटे के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा निवासी अवध बेवा रामप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र सुशील ने गांव के ही गोधन के खेत पर दो माह तक मटर की कटाई का काम किया था। कटाई के समय उन्होंने काम पूरा होने के बाद रुपये देने की बात कही थी। लेकिन काम पूरा होने के बाद वह बहाने बनाकर कुछ समय बाद रुपये देने की बात करने लगा। अभी उसे इलाज के लिए रुपयों की आवश्यकता थी। जिसके चलते वह पुत्र के साथ गोधन के यहां बकाया 7500 रुपये मांगने के लिए गई। रुपये मांगने पर उसने गाली, गलौज शुरू कर दी। पुत्र ने जब गाली देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब उसने बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। इतना ही नहीं आइंदा रुपये मांगन पर जान से मारने की धमकी देकर उसने वहां से भगा दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस से मजदूरी के बकाया रुपये दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।