बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। एलआईसी में बीमा कराने के नाम पर एजेंट ने रुपये हड़प लिए और चिटफंड कंपनी में रुपये लगा दिए। समय पूरा होने पर जब उपभोक्ता ने रुपये मांगे तो चिटफंड कंपनी की स्लिप पकड़ा दी। पीड़ित ने धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा कलां निवासी रामकुमार ने पुलिस को बताया कि उनके नगर के एक व्यक्ति से संबंध थे। उसने स्वयं को एलआईसी का एजेंट बताते हुए उसे बीमा कराने के लिए कहा। उसने बताया कि वह किसी चिटफंड कंपनी में रुपये जमा नहीं करेगा यदि एलआईसी में ही करना है तो कर दो। उसने भरोसा दिलाया कि वह एलआइसी में ही उनका बीमा कराएगा। विश्वास में आकर उसने 25 हजार रुपये जमा करा दिए। जब उसने स्लिप मंागी तो बताया कि स्लिप वह ही संभालकर रखे है। हाल ही में जब उसकी परिपक्ता अवधि पूरी हो गई तो उसने एजेंट से रुपये मांगे। लेकिन एजेंट ने उसके साथ धोखाधड़ी कर उसे चिटफंड कंपनी की स्लिप पकड़ा दी। अब वह रुपयों के लिए परेशान हो रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।