कोंच(जालौन)। असलहों की दम पर बदमाशों द्वारा नगदी व बाइक लूटकर ले जाने का आरोप लगाते हुए युवक ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कोंच कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए एट निवासी प्रशांत सागर बुधौलिया पुत्र मुन्नालाल पूर्व जिला प्रचारक आरएसएस ने बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे वह अपने गांव गोवर्धनपुरा से बाइक यूपी 92 एडी 1564 पर सवार होकर एट जा रहा था तभी ग्राम अंडा के समीप स्थित महाविद्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया और असलहों की दम पर उसकी जेब में रखे करीब 5 हजार रुपये व बाइक लूटकर एट की दिशा में भाग गये।प्रशांत ने प्रार्थना पत्र में बताया कि बदमाश एट की ओर भागे थे इसलिए उसने फौरन ही थानाध्यक्ष एट सहित डायल 112 को फोन किया लेकिन डायल 112 का फोन लगा नहीं और थानाध्यक्ष ने फोन तो रिसीव किया परन्तु वह बेवजह के सवाल जबाब करते रहे जिसके चलते बदमाशों को भागने में आसानी हो गयी।प्रशांत ने प्रार्थना पत्र में बताया कि घटनास्थल से कुछ दूर पहले ही डायल 112 पुलिस गाड़ी खड़ी रहने का केंद्र भी है इसके बाबजूद उसे पुलिस की कोई मदद प्राप्त नहीं हो सकी।प्रशांत ने उक्त घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर समुचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।वहीं पुलिस फिलहाल घटना की जांच में संलग्न है।