बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। मजदूरों से खंती की पैमाइश करा रहे मेट के साथ कुछ मजदूरों ने गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित मेट ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पर्वतपुर निवासी मेट महादेव ने पुलिस को बताया कि वह गांव के कराए जाने वाले विकास कार्यों में मेट का कार्य करता है। बुधवार की सुबह वह गांव में खंती खुदाई के लिए मजदूरों से पैमाइश व खुदाई करा रहा था। जिसमें कुछ मजदूर लापरवाही कर रहे थे। जब उन्होंने मजदूरों को ढंग से काम करने के लिए कहा तो मजदूरी का कार्य कर रहे भूरे, पिंटू और हमीर गाली, गलौज करने लगे। जब उसने उन्हें गाली देने से मना किया तो उन्होंने काम करने में इस्तेमाल होने वले फावड़ा और लाठी आदि से मारपीट शुरू कर दी। उन्हें बचाने आए भाई जगमोहन के साथ भी मारपीट की। घटना में दोनों भाइयों को चोटें आई हैं। पीड़ित मेट की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।