बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। परिवार की महिला को जगह की परेशानी होने पर कुछ समय के लिए प्लॉट की जगह दे दी। अब वह खाली नहीं कर रही हैं। खाली करने की बात कहने पर महिला व उसके पुत्र ने गाली, गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर प्लॉट खाली कराने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी जगतसिंह ने एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके परिवार की चाची बेवा थी। उन्हें जगह की जरूरत थी। उसके पास एक प्लॉट था। जब उसे प्लॉट की जरूरत नहीं थी तो उन्होंने परिवार की चाची को उक्त जगह कुछ समय के लिए दे दी। अब जब उसे प्लॉट पर निर्माण कराना है तो उसने चाची से उसके प्लॉट को खाली करने के लिए कहा। प्लॉट खाली करने की बात कहने पर चाची व उनका पुत्र राजकुमार गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट भी कर दी। इतना ही नहीं आइंदा प्लॉट खाली करने की बात कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने एसडीएम से उसके प्लॉट पर उसे कब्जा दिलाने की मांग की है।