कोंच(जालौन)। एक महिला ने कुछ लोगों पर उसे घर में जबरन बंधक बनाकर उसके साथ बलपूर्वक छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
नगर में स्थित कांशीराम कॉलनी में रहने वाली विवाहित महिला हिना ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 27 मई को शाम करीब 5 बजे वह पैदल बाजार जा रही थी।जैसे ही वह सुभाष नगर(सैरा)पहुंची तभी माँ-बेटी ने मिलकर उसे अपने घर के अंदर खींच लिया।घर के अंदर मौजूद उक्त महिला के दो बेटों ने बलपूर्वक उसके साथ छेड़छाड़ की ओर उसने विरोध किया तो उक्त सभी लोगों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से उसे बुरी तरह मारापीटा जिससे वह घायल हो गई।उक्त लोगों ने उसे पूरी रात घर के अंदर बंधक बनाकर रखा और उसका मोबाइल फोन व सोने की बाली भी छीन ली।सुबह मौका मिलते ही वह घर से भाग सकी।पीड़ित महिला ने उक्त घटना को लेकर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।वहीं पुलिस घटना की जांच कर रही है