कोंच

द्रोपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर बाँटी मिठाई

कोंच(जालौन)। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ लेने वाली आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू को शुभकामनाएं बधाई भेजते हुए मिठाई बांटी।
खंड विकास कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र पटेल शीलू पड़री, जुझारपुरा सहकारी समिति अध्यक्ष गौरी चबोर, विनोद वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आदिवासी महिला का राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर पहुंचना भारतीय लोकतंत्र की मजबूती का प्रमाण है इससे यह सिद्ध होता है कि व्यक्ति का प्रयास उसकी नियति तय करता है न कि जन्म।इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।इस मौके पर पवन कुमार, रवि वर्मा, हरीराम, धर्मेन्द्र, बृजेन्द्र, नन्ने खैरी, राजीव अग्रवाल, छोटेराजा, कमलेश कुमार, ब्लॉक कर्मी विपिन शाह, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button