कालपी(जालौन)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ सुधा गुप्ता की संरक्षकता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रदूषण की समस्या और चिंता की वजह से इस दिन को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की नींव रखी थी। तभी से हर वर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ धर्मेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम केवल एक पृथ्वी है नारे के साथ माध्यम से पूरी पृथ्वी को उसके संरक्षण के लिए प्रयास करने का संदेश है।हिंदी विभागाध्यक्ष चैहान ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं के पर्यावरण का प्रकृति का उपहार है। हमारा पर्यावरण स्वस्थ जीवन को अस्तित्व में रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ शिक्षिका प्रोफेसर कीर्ति पुरवार द्वारा छात्र छात्राओं को धरती को हरा-भरा करने के लिए वृक्षारोपण कराने पर बल दिया। इस अवसर पर डॉक्टर संतोष कुमार पांडे, बृजेंद्र सिंह, डॉ विनीत कुमार चतुर्वेदी, विपिन द्विवेदी, आसिफ खान सहित सभी शिक्षण तक कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही है।कार्यक्रम में जीनत, रोशनी, पारुल, रौनक, पायल इत्यादि लोग मौजूद रहे।