अधिकतर दुकानों में काम करते देखे जा सकते नाबालिक बच्चे
कदौरा(जालौन)। सुबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी नाबालिक बच्चों से काम कराना बहुत ही दंड नायक अपराध है जिला जालौन के तहसील कालपी के कदौरा में नाबालिक बच्चों द्वारा दुकानों में काम करते हैं देखा जा रहा है आपको यह भी अवगत कराना है कि कदौरा मार्केट में किराने की दुकानों में किसी होटल में या जनरल स्टोर में अधिकतर नाबालिक बच्चों काम करते हैं नजर आ रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कदौरा मेन मार्केट में अधिकतर ऐसे बच्चे हैं नाबालिक हैं जिला जालौन श्रम विभाग अधिकारी जोकि कभी भी कदौरा नगर में नहीं आते हैं एक तरफ सुबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी लगातार प्रयास में लगे हुए की अधिकारियों अपने काम को लेकर सक्रिय रहना होगा श्रम विभाग अधिकारी मानो सरकार उन्हें फ्री की पहली मिल रही हो आराम से बैठे बैठे प्राप्त कर रहे हो अब देखना है कि जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ऐसे कुछ अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करते नजर आएंगे श्रम विभाग अधिकारी कभी भी कदौरा नगर में नहीं देखा गया है मंगल बंदी के दिन या किसी भी नाबालिक बच्चे जो दुकानों में काम कर रहे हैं उनके ऊपर कोई कार्रवाई आज तक की हो अब देखना है कि इस मामले को कितना जल्द से जल्द संज्ञान में लिया जाता है