अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। शहीद भगत सिंह व राममनोहर लोहिया की जयंती पर इमरान अंसारी के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राममनोहर लोहिया के बारे में जानकारी देकर उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली गई।
शहीद भगत सिंह एवं राममनोहर लोहिया की 112वीं जयती पर इमरान अंसारी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में राममनोहर लोहिया के चित्र पर फूल मालाएं चढ़ाकर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में इमरान अंसारी ने कहा देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक थे राममनोहर लोहिया। अगर जयप्रकाश नारायण ने देश की राजनीति को स्वतंत्रता के बाद बदला। तो वहीं राममनोहर लोहिया ने देश की राजनीति में भावी बदलाव की बयार आजादी से पहले ही ला दी थी। अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के कारण उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ही अपने विरोधियों के मध्य भी अपार सम्मान हासिल किया। इसी प्रकार देश की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद भगत सिंह को भी याद किया गया। इस मौके पर सपा नेता इमरान अंसारी, जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी, इरफान खान, मुन्ना खान, जैद सिद्दीकी, शिवा उर्फ छोटू, भैया खान, युवराज चैधरी, शिवम चैधरी, जीशान कुरैशी आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
भगत सिंह व लोहिया को श्रद्धांजलि देते सपा नेता।