जालौन

हाईटेंशन टूटकर दुकानों के सामने गिरी, बड़ी दुर्घटना बची

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। गर्मी के मौसम में फाल्ट के चलते बाजार बैठगंज में पुराने बिजलीघर से झंडा चैराहे की ओर जर्जर हाईटेंशन लाईन के तार टूटकर दुकानों के सामने गिर गए। हादसे के समय किसी व्यक्ति के तारों के नीचे न होने से कोई गंभीर दुर्घटना घटित होने से बच गई।
जर्जर हाईटेंशन बिजली के तार कई बार गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। ऐसी की कोई गंभीर दुर्घटना मंगलवार को बाजार बैठगंज में घटित होने से बच गई। नगर के पुराने बिजलीघर से झंडा चैराहे की ओर और झंडा चैराहा से फाटक वालेे हनुमान मंदिर की ओर आने वाली बिजली हाईटेंशन लाईन काफी जर्जर हो चुकी है। अक्सर इस लाइन में फाल्ट होते रहते हैं। इस रोड पर दुकानदार कई बार बिजलीघर में शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन अब तक जर्जर लाईन को बदला नहीं गया है। बुधवार को अपरान्ह करीब 3 बजे अचानक उक्त जर्जर लाइन में फाल्ट हुआ और पूरी लाइन टूटकर दुकानों के सामने जमीन पर गिर गई। वह तो गनीमत रही कि हादसे के समय कोई व्यक्ति तारों के नीचे नहीं था। अन्यथा कोई गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है। टूटे तारों की जानकारी दुकानदारों ने एसडीओ कौशलेंद्र सिंह को दी। जिसके बाद बाजार की बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई। बाद में मौके पर पहुंचे लाइनमैनों ने टीम ने फाल्ट को सही किया। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद लाइन सही हो सकी। जिसके बाद बिजली की सप्लाई शुरू की गई। इस संदर्भ में एसडीओ ने बताया कि गर्मी के मौसम में लोड अधिक होने पर फाल्ट की समस्या आती है। फाल्ट होने पर उसे ठीक करा दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button