Uncategorized

नव निर्मित पंचायत भवन का एसडीएम ने किया लोकार्पण

कोंच(जालौन)। कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत अंडा में नवनिर्मित पंचायत भवन का एसडीएम राजेश सिंह ने शनिवार को लोकार्पण किया। आधुनिक सुविधाओं युक्त इस पंचायत भवन की सराहना करते हुए एसडीएम ने कहा कि गांवों की छोटी सरकारों के लिए यह किसी मॉडल से कम नहीं है। एसडीएम ने कहा कि विकासखंड में शायद ऐसा कोई पंचायत भवन हो जो सीसीटीवी और वाईफाई जैसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त हो।वहीं एसडीएम ने कोरोना वायरस को लेकर शत प्रतिशत टीकाकरण पर ग्रामीणों को जागरूक किया, साथ ही उन्होंने शांति सुरक्षा के बीच निष्पक्ष रूप से मतदान हेतु ग्रामीणों को जागरूक करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान ने इस अवसर पर आधा सैकड़ा जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरित किए। इससे पूर्व ग्रामीणों ने एसडीएम का स्वागत कर उनको स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान ग्राम प्रधान सुनीता कौशलकिशोर, ग्राम पंचायत अधिकारी पवन तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह, अजय कुमार, पंचायत सहायक नीलू सिंह, विनय कुमार, रवींद्रनाथ राम, शिक्षक कैलाश दादा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button