उरई

नून नदी पर सर्विस रोड़ का पुल बनवाये जाने की मांग

० प्रधान संगठन अध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ सौपा डीएम को ज्ञापन

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में आज सोमवार को उदयकांत, बृजेश, जितेंद्र, कुंवर सिंह, ऋषि कुमार, भागचंद, आशीष कुमार, विवेक, रामपाल, मनोज, जहर सिंह, रामकुमार, लाखन सिंह ने जिलाधिकारी चांदनी सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बरहा जालौन से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे निकल रहा है जिसके सर्विस रोड़ का निर्माण चल रहा है लेकिन ग्राम बरहा जालौन से निकली नून नदी पर उसके
सर्विस रोड़ का पुल नहीं बनाया जा रहा है जिसका चैनल नम्बर-183-900 तथा 184-600 टोटल 700 मीटर है जो पहले से निश्चित है इस पुल के न बनने से ग्राम बरहा जालौन के समस्त किसानों को जिनके खेत बुंदेलखंड
एक्सप्रेस वे के दूसरे तरफ पड़ते है पुल न बनने से समस्त किसानों को व ग्राम से गुजरने वाले समस्त क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। प्रधान संगठन के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से जनहित में पुल निर्माण करवाये जाने की मांग उठाई है।।

Related Articles

Back to top button