
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। 13 दिन पूर्व घर से निकले दिव्यांग वृद्ध लापता हैं। बेटे ने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस बुजुर्ग की तलाश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी दीपक सोनी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता जगदीश सोनी (65) दाहिने पैर से दिव्यांग हैं। बीती 18 जुलाई की सुबह वह घर पर थे। बाद में वह गांव में कुछ काम होने की बात कहकर घर से निकल गए। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की। सभी नाते रिश्तेदारों और उनके दोस्तों के यहां पूछतांछ करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। बेटे ने पिता की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। बेटे की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर वृद्ध की तलाश शुरू कर दी है।